सोमवार, 21 नवंबर 2022

*चलते जाना हमें रुकना नहीं |* *बसेहडू राजपूतों ने बजाया आरक्षण का बिगुल |*

 *चलते जाना हमें रुकना नहीं |* 


 *बसेहडू राजपूतों ने बजाया आरक्षण का बिगुल  |* 



 BHK NEWS HIMACHAL

ललित चौहान (खांदला मंडी) : क्षत्रिय संघ की बैठक प्रधान श्री सौज्जू राम राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में आदरणीय श्री मान सिंह राजपूत जो कि पलाहोटा गांव से संबंध रखते हैं ।उन्होंने अति महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना को जिक्र किया । मान सिंह जी कि उम्र 95 वर्ष है और क्षत्रिय संघ के  सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं ।उन्होंने कहा कि हम सभी को खतरावाडी गांव में ,राजस्व अधिकारियों ने इंतकाल दुरुस्त के लिए बुलाया गया था । जिसमें की वास्तविक इंद्राज होने थे ।अभी चार पांच  के ही इंद्राज हुए थे कि तभी कोई व्यक्ति वहां पर पत्र लेकर आया ।पत्र पढ़ने के बाद अधिकारी ने कहा कि आपके इंद्राज अब तहसील में होंगे ।परंतु  षड्यंत्र का ही एक हिस्सा था आज तक वो इंद्राज नहीं हुए और न ही उसके बारे में किसी को सूचित किया गया ।

जबकि इसी प्रांत और जनपद में इंद्राज हो गए हैं और एक जाति को दो श्रेणियों में विभाजित कर दिया गया ।जिससे कुछ संप्रभात संपन्न लोगों की मंशा ने कार्य किया जिन्होंने अपने वक्तिगत लाभ के लिए राजनीति के लिए एक राजपूत वर्ण को आरक्षित का तमगा पहना दिया ।

श्री जय राम सरकार ने गिरिपार सिरमौर में , हाटी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में लाया जो कि उस समुदाय के रहन सहन ,रीति रिवाजों के आधार पर लिए गया है ।

बल्ह और नाचन के निचले बसेडू राजपूतों के रहन सहन रीति रिवाज , इष्ट  देव,कुल देवी ,कुल देवता , ब्राह्मणों के द्वारा ही सभी शादी ब्याह ,जन्म मरण सभी कार्य सम्पन्न किए जाते हैं फिर क्या दशकों से कोर्ट में हर प्रकार के साक्ष्य जमा करवा चुके है ।परंतु अपने स्वाभिमान के लिए आज भी संघर्षरत हैं ।

जहां हर वर्ग किसी न किसी आरक्षण को हासिल करने की कोशिश कर रहा है वही बसेडू राजपूत जबरदस्ती  थोपे गए इसी आरक्षण रूपी मोहर से इस तमगे से निजात पाना चाहते हैं




क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष श्री सौजू राम राजपूत ने बैठक में कहा कि यह लड़ाई हमारे स्वाभिमान की लड़ाई है जो हमारा हक है, हमें दिया जाना चाहिए जिसके लिए हम संघर्षरत हैं। जय मां भवानी जय श्री राम जय राजपूताना।




बैठक में क्षत्रिय संघ बलह के प्रधान श्री आशु राजपूत ने कहा कि हमारा समुदाय काफी अरसे से संघर्षरत है और युवाओं को अपने इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर आगे आए और अपने पूर्वजों के सम्मान और अपने स्वाभिमान की लड़ाई में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।



क्षत्रिय संघ बल के उप प्रधान श्री श्याम लाल राजपूत ने बसेदू राजपूतों के इतिहास से बैठक में उपस्थित सभी क्षत्रियों को अवगत कराया और यह भी कहा कि जब सरकार हाटी समुदाय के लिए आगे आ सकती है तो निचले बल और निचले नाचन के लोगों के लिए भी सरकार कुछ सहयोग करें तो इतने समय से हमारी आवाज विधानसभा में क्यों नहीं उठाई दी जा रही है जबकि हम थोपे गए आरक्षण का त्याग करना चाहते हैं।



बैठक में युवाओं में रजत सिंह राजपूत ने कहा कि मेरा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से सीधे तौर पर प्रश्न है कि एक ही जिले में एक ही वर्ग सामान्य भी है और आरक्षित भी है। ऐसा क्यों आखिरकार निचले बल और निचले नाचन के लोगों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें