सोमवार, 21 नवंबर 2022

बच्चों ने वहां पर पॉलिथीन और कचरा इकट्ठा किया l बच्चों ने देशभक्ति के गीत के साथ पाली नाटी और रंगारंग कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की

 बच्चों ने वहां पर पॉलिथीन और कचरा इकट्ठा किया l 

बच्चों ने देशभक्ति के गीत के साथ पाली नाटी और रंगारंग कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की



BHK NEWS HIMACHAL

सुन्दर नगर (ललित चौहान) :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुंदरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन में आज सभी स्वयंसेवी गोद लिए हुए गांव  हवानी ठाठर में गए वहां पर हमारे विद्यालय के एसएमसी प्रधान श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी भी प्रोजेक्ट वर्क में लगभग 3 घंटे स्वयंसेवियों के बीच में रहे । बच्चों ने वहां पर पॉलिथीन और कचरा इकट्ठा किया l बच्चों ने देशभक्ति के गीत के साथ पाली नाटी और रंगारंग कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की साथ ही लोगों को पुस्तक और सफाई के ऊपर नारे लगाकर जागरूक किया।  वहीं पर एनएसएस वालंटियर दिव्या ठाकुर ने अपने 4 दिन के अनुभव को भी लोगों और स्वयंसेवियों के बीच में रखा। गांव के लोगों ने भी  चाय पान करवाया,साथ  ही इस अभियान में कंधे के साथ कंधा मिलाकर  सहयोग किया। हमारी टीम में हमारे साथ पूनम पांडे उप प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा व अदिति रैना भी उपस्थित रहे।बौद्धिक सत्र में आज जिला समन्वयक सुश्री ललित   वांगीय जी का रहा ।  उन्होंने हमें एन एस एस की विशेष जानकारी  दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें