रविवार, 27 नवंबर 2022

हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

 हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 



BHK NEWS HIMACHAL 

सुंदर नगर।

हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को सुंदरनगर के चाक दा क्यू में विधिवत रूप से हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गुरमुख सिंह ठाकुर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की।कृषि विभाग के सीड सर्टिफिकेशन एंड ऑर्गेनिक प्रोड्यूस एजेंसी शिमला से डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर संजय मारवाह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित करके प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। इसका विभिन्न चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें सब जूनियर जूनियर सीनियर 6 रेड और 15 रेड जिसमें सब जूनियर वर्ग में अथर्व पूरी और अरनव शर्मा का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है । जूनियर वर्ग में कमल पठानिया और इशांत हिमाचल प्रदेश का नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर वर्ग में 6 रेड में चिराग मारवाह और अंकुर खुल्लर अपना प्रदर्शन नेशनल चैंपियनशिप में करेंगे। इसके अलावा 15 रेड में चिराग और राजेश ठाकुर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की सेज यूनिवर्सिटी में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यह 9 दिन चली इस प्रतियोगिता में कांगड़ा सोलन मंडी कुल्लू किन्नौर और ऊना के तकरीबन 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनका निर्णायक मंडल की पैनी निगाहों से खरा उतरकर आगे नेशनल चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हुआ है । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों में महासचिव डॉ मनीष राणा चैंपियनशिप के आयोजन समिति में अध्यक्ष मोहित बंसल के अलावा अनूप धीमान मनीष राणा निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। भारतीय बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव महासचिव सुनील बजाज के दिशा निर्देश के तहत बहुत ही जल्द हिमाचल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों और प्रशिक्षित को अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुर सिखाए जाएंगे और आवश्यक टिप्स भी दिए जाएंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें