बिजली बोर्ड सुंदरनगर के सामुदायिक भवन में मासिक सत्संग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदरनगर।
बिजली बोर्ड सुंदरनगर के सामुदायिक भवन में मासिक सत्संग के तहत
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों
से भक्तजनों को निहाल किया गया। विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदरनगर के
प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने अपने संगीतमय अंदाज में भक्तजनों को श्री
सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों से अवगत करवाया और मनमोहक प्रस्तुतियां
पेश करके भक्तों को खूब मनोरंजन किया। उन्होंने इस अवसर पर गुरु की महिमा
का व्याख्यान अपने संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत करते हुए आह्वान किया कि
गुरु के बिना इस मानव जीवन में किसी की भी गति संभव नहीं है। इसलिए सभी
गुरु के बताए गए सत मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा
कि मासिक रूप में जिन भी भक्त जनों के जन्मदिन शादी की सालगिरह सहित अन्य
कार्यक्रम होते हैं। वह इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होकर ऐसे महान
विभूतियों को विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर मंडल की ओर से श्री सुधांशु जी
महाराज के दिशा.निर्देशों के तहत मालाएं देकर सम्मानित किया जाता है।
प्यारेलाल गुप्ता के अनुसार मई 2023 में श्री सुधांशु जी महाराज सुंदरनगर
में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर मंडल सुंदरनगर इन दिनों कार्यक्रम की
तैयारियों को लेकर रणनीति बनाने में भी जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर मंडल
सुंदरनगर के महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया कि मिशन की ओर से हर माह के
अंतिम रविवार को मासिक सत्संग का आयोजन किया जाता है और इस दौरान एक
विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी भक्तजन प्रसाद ग्रहण
करके श्री सुधांशु जी महाराज का आशीर्वाद लेकर अपने कर्मों को कमाकर नेकी
कर रहे हैं। बताया कि श्री सुधांशूजी महाराज जी के प्रवचनों के अनुसार हर
मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार फल भुगतना होता है। जो अच्छे और बुरे
कर्मों का हिसाब हम सबको मृत्यु के बाद ऊपर भगवान के पास देना पड़ता है।
31 दिसंबर को भी सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन्होंने भक्तजनों
से बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। कार्यक्रम में
वरिष्ठ उपप्रधान रोशनलाल कपूर उपप्रधान बिहारी लाल गुप्ता महामंत्री अनिल
गुप्ता महिला मंडल सलाहकार सुधा, राम दास, शिव राम सैनी समेत अन्य
गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें