फ़ॉलोअर

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

क्षत्रिय युवाओ की बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी से भेंट

 क्षत्रिय युवाओ की बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी से भेंट



बल्ह  क्षत्रिय संघ  के मुख्य कार्यकर्ताओ ने अपने कार्य को गति देने के लिए  बल्ह तहसिलदार  श्री विपिन शर्मा जी से मिलकर वार्ता की और अपील की कि उनके  कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाये।  ताकि उनका  कार्य जल्दी हो और खोया हुआ मैं मान सम्मान जल्दी प्राप्त  हो। 

माननीय तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी ने मुख्य कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया कि आपका कार्य प्रगति पर है और जल्दी पूरा करके आगे प्रेषित कर दिया जायेगा। आप लोग निश्चिंत रहें। 

क्षत्रिय संघ बल्ह के प्रधान सूर्यवंशी आशु राजपूत , उप प्रधान श्याम लाल ठाकुर व अन्य कार्यकर्त्ता सुरेंदर सिंह ठाकुर , दिनेश ठाकुर , राजेंदर पाल चौहान , राज कुमार ठाकुर सभी ने माननीय बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा  जी का आभार व्यक्त करते हुए तह दिल से धन्यवाद किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें