क्षत्रिय युवाओं ने जो आज समाज सेवा का कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी: ललित चौहान नेरचौक में एक आवारा कुत्ते के सब को क्षत्रिय युवाओं ने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए एक खढ़ा खोद कर उसे मिट्टी प्रदान कि व अपना क्षत्रिय धर्म निभाया और लोगों से अपील की कि ऐसा जघन्य अपराध ना करें। जहां भी आपको ऐसे जीव जंतु मिले तो उनको मिट्टी प्रदान जरूर करें। इस समय बाहर के देशों में करोना का नया वेरियंट दोबारा से अपना जोर पकड़ रहा है। अगर इस तरह से वातावरण दूषित होगा तो बहुत से लोग इसके कारण प्रभावित भी हो सकते हैं।
क्षत्रिय युवाओं ने जो आज समाज सेवा का कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। क्षत्रिय युवा सभी समाज वासियों से यह आशा करते हैं कि सभी इस प्रकार के सामाजिक कार्य में ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सके और हम अपने समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रख सके
बलह तहसील के पीछे वाटर पंप के पास मरे हुए कुत्ते को फेंका हुआ था। क्षत्रिय युवा वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर उस कुत्ते पर पड़ी। जब नजदीक से देखा तो उस कुते से बहुत दुर्गंध आ रही थी। काफी लोगों का और स्कूल के बच्चों का उस रास्ते से आना जाना रहता है। लेकिन किसी ने भी उस जीव को मिट्टी देने का कार्य नहीं किया जो कि बहुत ही गलत बात है। देवताओं की भूमि हिमाचल को कहा जाता है। ऐसी पवित्र भूमि में ऐसे जघन्य कार्य बहुत ही निंदनीय है। सूर्यवंशी आशु राजपूत श्याम लाल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र पाल चौहान, दिनेश ठाकुर राजकुमार ठाकुर ने पडोस से आनन-फानन में औजार लेकर समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए उस मृत कुत्ते को क्षत्रिय रीति रिवाज से मिट्टी प्रदान की।
हम सभी क्षत्रिय वीर समाज से यही आशा और अपील करते हैं कि जहां भी ऐसे मृत प्राणी पड़े होंतो सभी अपने समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए उनको मिट्टी देने का कार्य करें ताकि आपको इस लोक में पुण्य प्रदान हो और आगे परलोक में भी प्रदान हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें