फ़ॉलोअर

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

कलखर में पानी की बूंद बूंद को तरसे रहे है लोग

 कलखर में पानी की बूंद बूंद को  तरसे रहे है लोग 

BHK NEWS HIMACHAL 

हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा), मण्डी/पटड़ीघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गुमहु के वार्ड कलखर में पिछले लगभग एक सप्ताह से पानी की बूंद बूंद को  तरस रहे हैं । पानी न आने के कारण स्थानीय लोगो को आधा किलोमीटर दूर हैंड पम्प  से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो मे ग्राम पंचायत गुमहु की प्रधान मीना ठाकुर वार्ड पंच सपना शर्मा ,  निशा देवी , भारती देवी ,  हिम्मती  देवी ,  हिमा देवी  ,  मनोज कुमार  , देवी लता  ,  मथुरा देवी , धर्मी देवी ,  प्रेमी देवी भीमा देवी आदि का कहना है कि  हमे पिछले  लगभग एक सप्ताह से पानी की बूंद तक नहीं आ रही है।स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभाग के  कर्मचारियों व अधिकारियों को बताया गया परंतु हमें आश्वासनों  ही मिलते रहे हैं।  स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर हमे  जल्द से  जल्द पानी नही आया तो हम जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यलय ढलवान  का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे । 


जब इस मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता सरकाघाट संदीप शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि कांडा पतन से पाईप टूटने के कारण यह समस्या उत्पन हुई है जिसे वेल्ड करवाया जा रहा है जल्द ही कलखर गांव को पानी दिया जाएगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें