रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर। IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त
रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।
IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त
BHK NEWS HIMACHAL
दिनांक: 30 दिसंबर 2022
रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।
IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त।
सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आज शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर जिला से शिमला में पढ़ने वाले छात्रों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्र किया।
इस रक्तदान शिविर में जिला सिरमौर के ठेकेदार यूनियन के लोगों ने शिविर में पधार कर जिला सिरमौर के छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रक्त दान कर मानवता के हित में संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केवल शर्मा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय हिमाचल प्रदेश तथा इंद्रजीत सिंह , अजय ठाकुर एवं सिरमौर ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की। मुख्यातिथि केवल शर्मा ने रक्तदान के फायदे एवं युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया। सिरमौर छात्र कल्याण संघ के सदस्यों को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दी तथा भविष्य में भी जन कल्याण के कार्य करने की प्रेरणा तथा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस रक्तदान शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर स्थानीय निवासियों तथा बाहर से घुमने आए पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सिरमौर छात्र कल्याण संघ के चैयरमेन प्रकाश कन्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि दुरदराज के क्षेत्रों से आए हुए जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध हो सके।
अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि यह समाज का एक पुणय का कार्य है। हम सभी युवाओं को जागरूक कर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा करते हैं। इस रक्तदान शिविर में सिरमौर छात्र कल्याण संघ के अन्य सदस्य पवन शर्मा, जयपाल, अमन, पंकज, पूर्ण शर्मा, अजय चौहान, मनीष, अंकित, अजय शर्मा , मंजित, अमित चौहान, राहुल, मोहित, पूनम, निशा , निशा शर्मा, कर्म सिंह ठाकुर, जय पाल शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें