सचिन ठाकुर की नई नौकरी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवम बहुत बधाई, आपकी कड़ी मेहनत निश्चित रूप से आपके काम आयी, खुद पर विश्वास रखें और मेहनत करते रहें
सचिन ठाकुर की नई नौकरी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवम बहुत बधाई, आपकी कड़ी मेहनत निश्चित रूप से आपके काम आयी, खुद पर विश्वास रखें और मेहनत करते रहें !
BHK NEWS HIMACHAL
कुठेडा़ (हमीरपुर) 28 दिसंबर ( रांगडा़ जी )
ज़िला हमीरपुर के ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी गांव पददर (रीडू) डा० खाना मझोग सुलतानी जिला हमीरपुर के सचिन ठाकुर का चयन इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुआ है ! उन्होने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है ! सचिन ठाकुर ने 25 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना अकादमी (INA) EZHIMALA केरल में ज्वाइन कर लिया हैं ! जहां 6 महीने की ट्रेनिंग होगी ! सचिन की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा हमीरपुर में हुई ! उनके बाद स्नातक तथा स्थातकोतर की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर में हुई ! सचिन का शुरू से ही सशस्त्र सेनाओं में जाने का रहा है ! सचिन चार बार AFCAT तथा एक बार सीडीएस का एग्जाम भी पास कर चुके हैं ! सचिन ठाकुर को इन एग्जाम्स की कोचिंग घर में ही अपने पिता से मिलती रही है ! उसे बाहर कहीं भी परीक्षा में कोचिंग नहीं ली ! उसके पिता स्वरूप राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर में इतिहास के प्रवक्ता के स्वरूप में कार्य करते हैं ! इससे पहले स्वरूप राणा 16 वर्ष गणित के शिक्षक रहे हैं ! स्वरूप राणा एचपीसीए के क्रिकेट अंपायर भी हैं ! इसके अलावा स्कूलों में खो-खो की कोचिंग भी देते रहे हैं ! सचिन ठाकुर खेलों में भी अग्रनी रहे हैं ! उन्होंने वॉलीबॉल में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया है ! ऊंची कूद तथा भाला फेंक में स्कूल ही खेलों में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं ! जबकि खो-खो ओपन में जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्टार पर तथा सीनियर वर्ग में नॉर्थ जोन स्तर तक खेल चुके हैं ! सचिन मॉडलिंग तथा फोटोग्राफी में भी पदक जीत चुके हैं ! क्षेत्र में हर जगह सचिन ठाकुर के ही चर्चे हैं ! परिवार समेत गांव में खुशी का माहौल है ! सचिन ठाकुर युवा पीढ़ी के लिए बड़े प्रेरणा स्रोत बने !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें