सोमवार, 12 दिसंबर 2022

*एबीवीपी फागली इकाई ने आयोजित किया रक्तदान शिविर* *एबीवीपी फागली ने एकत्रित किया 22 यूनिट रक्त*

 


*एबीवीपी फागली इकाई ने आयोजित किया रक्तदान शिविर*


  *एबीवीपी फागली ने एकत्रित किया 22 यूनिट रक्त*



BHK NEWS HIMACHAL 

दिनांक 12/12/2022


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फागली इकाई द्वारा संस्कृत महाविद्यालय फागली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागली इकाई द्वारा संस्कृत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इनरव्हील क्लब शिमला की अध्यक्षा डॉ अलका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा  उपस्थित हुए। यह रक्तदान शिविर कमला नेहरू अस्पताल शिमला से डॉक्टर कंचना सिंह  की अगुवाई में आई टीम की देखरेख में हुआ।

इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के समस्त छात्र शक्ति ने भाग लिया जिसमें समय 1:00 बजे तक कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित कर लिया गया है यह रक्तदान शिविर पूरे दिन भर चलने वाला है।

रक्तदान की जानकारी देते हुए डॉ कंचन जी ने कहा रक्तदान करना महादान है एक रक्त की बूंद किसी दूसरे व्यक्ति का जीवन वरदान देती है इसीलिए बिना किसी संकोच के रक्तदान करना चाहिए वही मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ अलका ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के नाते ना केवल छात्र क्षेत्र में काम करता है बल्कि समाज के क्षेत्र में भी समाज सेवा के माध्यम से अनेकों कार्य करता है और रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक अच्छी पहल है इसमें सभी युवाओं को भाग लेना चाहिए और एक स्वस्थ व्यक्ति को हमेशा रखता करना चाहिए।



विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित देशहित के साथ-साथ समाज में भी करते हैं इसी दृष्टि से समय-समय पर विभिन्न विभिन्न इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है वह रक्त से वंचित होकर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो ऐसे दे को लेकर समय-समय पर रक्तदान से संबंधित कमियों को भी दूर करता है, इसीलिए विद्यार्थी फिर आज समाज में पहली पुल बना है।

इस उपलक्ष्य पर 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य आयोजित विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं नारा लेखन चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किए प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें