सोमवार, 12 दिसंबर 2022

*विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश ने बिलासपुर से की 75 दिन 75 स्थानों पर चलने वाले सफाई अभियान की शुरुआत*



*विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश ने बिलासपुर से की 75 दिन 75 स्थानों पर चलने वाले सफाई अभियान की शुरुआत*




BHK NEWS HIMACHAL 

_____________________________


विकासार्थ विद्यार्थी जो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक प्रकल्प है, जल,जंगल,जमीन,जानवर को लेकर देश भर में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करती है।



पर्यावरण किसी भी देश के चौतरफा विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज हम सब लोग देखते ही हैं की आज विश्व पटल पर पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़े बड़े सेमिनार किए जाते हैं, बड़े बड़े नेता आज वैश्विक मंचों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते आज के समय नजर आते हैं। परन्तु जब हम जल, जंगल, जमीन, जानवर इन कारकों की बात करते हैं तो भारत पर्यावरण संबंधित विषयों को लेकर विश्व का प्रतिनिधित्व आज कर रहा है। 


इसी कड़ी को सामाजिक पटल में उतारते हुए विकासार्थ विद्यार्थी, हिमाचल प्रदेश ने पूरे प्रदेश भर में 75 दिन 75 स्थानों पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय किया है। जिसका शुभारंभ विलासपुर के लुहनु मैदान से किया गया। 


कार्यक्रम में राहुल गौड़ जी (राष्ट्रीय संयोजक, sfd) विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि आज के युग में जहां विकसित देश जो विकास की अंधी दौड़ में लगे हैं वहीं भारत वैश्विक मंचों से आज पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है।


इसी दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष ढिल्लों जी द्वारा sfd द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए वहां उपस्थित छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।


इस कार्यक्रम में एमसी बिलापसुर का भी sfd के कार्यकर्ताओं को सहयोग मिला।


कार्यक्रम में प्रांत संयोजिका sfd शिल्पा कुमारी जी व प्रांत sfd सह संयोजक सुजल रतवां जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

___________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें