असहाय सेवा समिति सुंदर नगर ने क्षेत्र की चांबी पंचायत के कमराहू गांव की कांता देवी की बेटी कमला कुमारी की शादी के लिए करीब ₹25,000 की दैनिक उपयोग की जरूरत की वस्तुएं देकर सहायता
BHK NEWS HIMACHAL
असहाय सेवा समिति सुंदर नगर ने क्षेत्र की चांबी पंचायत के कमराहू गांव की कांता देवी की बेटी कमला कुमारी की शादी के लिए करीब ₹25,000 की दैनिक उपयोग की जरूरत की वस्तुएं देकर सहायता की। समिति के महासचिव के.एस.जम्वाल ने कहा कि कांता देवी का पति पहले ही स्वर्ग सिधार गया है और यह अपने परिवार का एकमात्र सहारा है।
यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और यह महिला अपनी थोड़ी सी जमीन आदि में कार्य करके परिवार का भरण पोषण तथा बच्चों की पढ़ाई का खर्च बड़ी कठिनाई से वहन कर पा रही है।
इनकी यह बेटी पढ़ाई में काफी होनहार है और मैट्रिक की परीक्षा के बाद व्यवसाय हेतू आगे की पढ़ाई कर रही है।
परिवार की इस प्रकार की कमजोर वित्तीय स्थित को देखते हुए असहाय सेवा समिति ने आगे आकर इस परिवार की बेटी की शादी के अवसर पर उन्हें सहारा दिया दिया है।
इस अवसर पर समिति के प्रधान सीएल गुप्ता, वरिष्ठ उप प्रधान प्रेम लाल सैनी, महासचिव के. एस.जम्वाल,उप प्रधान नरेश बेदी, संयुक्त सचिव रूमा चौहान,वन्दना शर्मा तथा खजान सिंह राघवा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें