*राष्ट्रीय कला मंच द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता*
BHK NEWS HIMACHAL
------------------
दिनांक -05/12/2022
राष्ट्रीय कला मंच की राष्ट्रीय संयोजिका गुंजन ठाकुर ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभावानों को खोजने का काम कर रही है। राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती है जैसे हुनरबाज कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश में 100 कार्यक्रम करवाएगी। जिसमें प्रदेश के कोने कोने से कला में रूचि रखने वाले छात्र छात्राएं इसमें भाग लेंगे। इसी के तहत आज भी राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका M.A. थर्ड सेमेस्टर विजुअल आर्ट्स एचपीयू ने प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान पर शालिनी M.A. फर्स्ट सेमेस्टर विजुअल आर्ट्स एचपीयू व तृतीय स्थान पर सपना M.A. थर्ड सेमेस्टर विजुअल आर्ट्स एचपीयू रहे।इसमें राष्ट्रीय कला मंच द्वारा प्रथम स्थान पर आने वालों को ₹2000 की धनराशि, द्वितीय स्थान पर आने वालों को 1500 व तृतीय स्थान पर आने पर 1000 रुपए राशि दी जाएगी। राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय संयोजक गुंजन न ठाकुर ने बताया कि चकला मंडी हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में ऐसी अनेकों कार्यक्रम कलाम के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं के लिए आयोजित करती रहेगी उन्हें एक मंच प्रदान करने का काम करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें