फ़ॉलोअर

रविवार, 22 जनवरी 2023

कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा एक दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में किया गया

 कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा एक दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में किया गया



BHK NEWS HIMACHAL nerchowk

कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा एक दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में किया गया l कथक नृत्य कार्यशाला का आगाज मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य  डीएवी स्कूल सुंदर नगर श्रीमती दीपिका शर्मा जी व अंकुश शर्मा सेक्रेटरी कामधेनु कॉर्पोरेशन क्रेडिट सोसायटी सुंदर नगर, डॉ सुरेंद्र भारद्वाज जी असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत लंबाथाच, हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी व कथक नर्तक मनीष पाराशर जी द्वारा दीप प्रज्वलन व नटराज पूजा से किया गया l कला क्षेत्र के संस्थापक श्री दिनेश गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह ,टॉफी ,सौल, पौधा दे कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया l कथक नृत्य कार्यशाला का प्रारंभ डॉ सुरेंद्र भारद्वाज जी ने संगीत में कथक नृत्य का स्थान विषय पर चर्चा की, तत्पश्चात हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता व मनीष पाराशर जी, आरुषि गुप्ता  ने विद्यार्थियों को तत्कार, नृत्य के व्यायाम, गुरु वंदना , तिहाईया आदि सिखा कर कथक नृत्य से रूबरू करवाया l अंकुश शर्मा जी ने विद्यार्थियों को किसी ना किसी से कला से जुड़े रहने का आग्रह किया और उसी कड़ी में श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति को सहेजने  के लिए ऐसे कार्यसालों का होना बड़ा जरूरी है बताया lइस कार्यशाला में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कथक नृत्य के कई आयामों को प्राप्त किया l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें