फ़ॉलोअर

रविवार, 22 जनवरी 2023

कोठी गेहरी तहसील बल्ह में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया

कोठी गेहरी  तहसील बल्ह  में एक दिवसीय  वित्तीय साक्षरता शिविर  का आयोजन किया 





BHK NEWS HIMACHAL 

 मंडी अजय सूर्या :- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी  द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव कोठी गेहरी  तहसील बल्ह  में एक दिवसीय  वित्तीय साक्षरता शिविर  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्री राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत  होती है, जितना वहाँ का बैंकिंग सिस्टम मजबूत होता है। आज भारत की इकॉनमी एक निरंतरता के साथ आगे बढ़ रही है। ये इसलिए मुमकिन हो रहा है क्योंकि पुराना  बैंकिंग सिस्टम नए  डिजिटल बैंकिंग पर शिफ्ट हो गया है। आज  डिजिटल बैंकिंग  पारदर्शी तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब क्रेडिट या डेबिट कार्ड  बड़े लोगों  की व्यवस्था मानी जाती थी । कार्ड भी विदेशी होते थे, उन्हें इस्तेमाल करने वाले भी बहुत गिने-चुने लोग होते थे, और उनका इस्तेमाल भी वैसी ही चुनिन्दा जगहों पर ही होता था। लेकिन, आज भारत में 70 करोड़ से ज्यादा रूपे कार्ड सामान्य लोगों  के पास हैं। आज भारत का स्वदेशी रुपे कार्ड, दुनिया भर में स्वीकार किया जा रहा है। टेक्नालजी और इकॉनमी का ये जोड़ गरीब और  मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी ताकत दे रहा है।


उन्होंने बैंक खातों की ताक़त बताते हुए कहा कि बैंक अकाउंट होने की वजह से गरीब लाभार्थियों तक सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खाते में पहुँचता । बैंक खातों के जरिए ही गरीबों को घर बनाना , शौचालय बनाना , गैस की सबसीड़ी प्राप्त  होने वाली राशि सीधी  उनके खाते में जाती है । किसानों को भी तमाम सरकारी योजनाओं से मिलने वाली मदद बैंक खातों की वजह से उन तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है । इसीलिए बैंकिंग व्यवस्था को सुधारना, उसे मजबूत करना, उसमें पारदर्शित लाना, बहुत ज़रूरी है । उन्होंने  मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए  कुछ सावधानियां रखने के लिए कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के दौरान कभी भी किसी पब्लिक वाई -फाई  या किसी अन्य व्यक्ति के डिवाइस का इस्तेमाल न करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए  डिवाइस में एंटी-वायरस ज़रूर होना चाहिए। कभी भी किसी लिंक या प्रमोशनल ईमेल पर क्लिक न करें।  उन्होंने कहा कि आम आदमियों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने विभिन्न  ऋण योजनाएँ चला रखी हैं। जिसमे मुख्यतः बैंक मकान निर्माण ऋण , वाहन ऋण , बेरोजगारों को दुकान चलाने हेतु ऋण ,  इतना ही नहीं, अच्छे, तथा योग्य छात्रों को देश-विदेश में अध्ययन करने के लिए भी ऋण  की व्यवस्था है। इससे योग्य एवं गरीब  छात्र अपने जीवन को उन्नत बना सकते हैं।  उन्होंने बैंक और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां भी दी। 


इस मौके पर सहकारी सभा के सचिव सुभाष शर्मा , महिला मण्डलों , स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों सहित गांव के अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें