*टीम सहभागिता द्वारा किया गया पौधारोपण :-*
BHK NEWS HIMACHAL
अजय सूर्या : र्बीते रविवार को टीम सहभागिता के स्वयंसेवियों द्वारा कन्या विद्यालय सुल्तानपुर स्कूल के साथ लगते भेखली रोड़ के जंगल में पौधारोपण किया गया। आए दिन भेखली रोड़ पर भूमि अपरदन देखने को मिलता है, जिस कारण वहां अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए सहभागिता के सदस्यों ने वहां पौधारोपण किया। साथ ही सतत् पोषण विकास के लिए यह आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं।
बीजू, अध्यक्ष सहभागिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था "सहभागिता" जनहित में सदा ही कार्य करती आई है और पर्यावरण के हित में कार्य करना उनकी संस्था के कार्य क्षेत्र के मुख्य बिदुंयों में से एक है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुले राम, अध्यक्ष चालक - परिचालक महासंघ कुल्लू रहे। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को हमारे आस - पास के पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं को समाजिक कार्यों में बढ़ -चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान इस कार्यक्रम में सहभागिता के राज्य उप - समन्वयक पूर्ण चंद, राज्य उप - सचिव अंजली, सोनू कुमार, राजा, गुड्डू राम, श्रवण, भरत कुमार, जय सिंह, राकेश कुमार, जगदीश चंद, रोहित अवस्थी, कपिल, चंद्रेश कुमार, नेहा, शीतल, ज्योति, रिया, मानवी, जमुना, संजना व गीतांजलि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें