फ़ॉलोअर

रविवार, 22 जनवरी 2023

हिमालयन ब्लड डोनर्स व डवैलपमेंट एक्शन ग्रुप के द्वारा व्यापार मंडल रिवालसर के सहयोग से रिवालसर में रक्तदान शिशिर का आयोजन किया

 हिमालयन ब्लड डोनर्स व डवैलपमेंट एक्शन ग्रुप के द्वारा व्यापार मंडल रिवालसर के सहयोग से रिवालसर में रक्तदान शिशिर का आयोजन किया



BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर (अजय सुर्या) हिमालयन ब्लड डोनर्स व डवैलपमेंट एक्शन ग्रुप के द्वारा व्यापार मंडल रिवालसर के सहयोग से रिवालसर में रक्तदान शिशिर का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार रिवालसर संजीव कुमार व उप प्रधान लोअर पंचायत रिवालसर व पदम सिंह भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  इस रक्तदान शिविर में पचास से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर धृति गुप्ता, लैब टैक्निशियन बलबीर सिंह, योगेश, शालिनी शर्मा ने सहयोग किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने रक्तदाता व रक्तदान में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में डी ए जी की टीम व हिमालयन ब्लड डोनर की टीमों ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें