फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

*नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की 2 सांस्कृतिक संध्या बारिश की बजह से स्थगित*

 *नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की 2 सांस्कृतिक संध्या बारिश की बजह से स्थगित*




यादविंदर कुमार मंडी: नलबाड़ मेला बरच्छवाड़ की मौसम विभाग की जानकारी से दो दिन भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की सम्भावना से सांस्कृतिक संध्या को स्थगित करना पड़ा जानकारी देते हुए एस डी एम सरकाघाट राहुल जैन ने बताया कि सभी जनता को प्रशासन का सहयोग की अपील की है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन व मेला कमेटी द्वारा नलबाड़ मेला बरच्छवाड़ में आयोजित होने वाली दो सांस्कृतिक संध्या को रद्द करना पड़ा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें