*लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में की कर्मचारियों को नौकरी से निकाला*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार नेरचौक : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के तीन सौ पचास से अधिक से।टाफ नर्स वार्ड ब्वाय सिंक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मचारी लैब टेक्नीशियन को नौकरी से निकाल दिया गया। कर उन्हे कर्मचारियों को के कहा गया कि आपका कान्ट्रेक्टर खत्म हो गया है।और कर्मचारियों को अन्दर जाने से रोक कर मना कर दिया और कहा आपकी जरूरत नहीं है लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में इस पर कर्मचारियों बोले कान्ट्रेक्टर आगे नहीं बढ़ाया जिससे सभी कर्मचारियों में रोष है करोना काल में जहां सभी लोग अपने घरों में थे उस समय हम अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे थे। 33 महीनों की एक्सटेंशन 2021 से दी जा रही थी लेकिन इस बार कोई एक्टेंशन हमें नहीं दी गई ठेकेदारों ने एक्टेंशन के चलते आज हमें काम पर आने के लिए मना कर दिया जिससे सभी कर्मचारियों महिला पुरषों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने अब मुख्यमंत्री से मिलकर कर अपना पक्ष रख कर कान्टैक्ट को एक्सटेंशन किया जाए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें