*जिला चम्बा में पोषण पखवाड़ा भोजन उत्सव के माध्यम से मोटे अनाज के उपयोग पर दिया गया बल*
BHK NEWS HIMACHAL Chamba
यादविंदर कुमार चम्बा :- आज दिनांक 2/4/2023 को आयुष विभाग ने प्रेरणा दी इंस्पिरेशन के साथ मिल कर पोषण पखवाड़ा 2023 के तहत पोषण मेले का आयोजन जिला आयुष अस्पताल चंबा के प्रांगण में किया गया.
जिसमें SP चंबा श्री अभिषेक यादव जी विशेष अतिथि के रूप में थे.
इस मेले में मोटे अनाज की प्रदर्शनी, मोटे अनाज के विभिन्न व्यंजन के साथ मोटे अनाज के फ़ायदे बताये गये.
मोटा अनाज भोजन उत्सव में आयुष विभाग के डाक्टर, प्रेरणा संस्था के सदस्य, अपनी पाठशाला के बच्चे व NFCI चंबा के छात्र मौजूद रहे. मुख्य अतिथि SP चंबा अभिषेक यादव ने मोटे अनाज भोजन महोत्सव पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाज जैसे कोदरा, कोणी , ज्वार , बाजरा , रागी , फाफड़ा, कोदा, रागी, जो इत्यादि को दिनचर्या के खान-पान में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
वहीं जिला आयुष अधिकारी डाक्टर किरण शर्मा जी ने बताया की वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के अंतर्गत लोगों को मोटे अनाज के महत्व बारे जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में बढ़ावा देते हुए इस वर्ष आयुष विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाज के महत्व व उपयोग के प्रति इस भोजन उत्सव में लोगों को जागरूक किया गया।
वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था दीपक भाटिया जी ने
इसी कड़ी में पोषण पखवाड़ा भोजन उत्सव के माध्यम से मोटे अनाज को खान-पान में शामिल कर स्वस्थ भोजन और पोषण बारे जागरूक किया गया। जिला चम्बा में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के तहत 20 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक पोषण पखवाड़ा आयोजत किया गया। जिला चम्बा में मोटे अनाज के उपयोग से विभिन्न बीमारियों जैसे शुगर, उच्च-रक्तचाप, हाइपर टैंशन इत्यादि से बचाव होता है। पोषण पखवाड़ा में लोगों को मोटे अनाज के इस्तेमाल के साथ-साथ घर में उगाई गई सब्जियों को भी दिनचर्या में शामिल करने की विशेषताएं व लाभ बारे जानकारी प्रदान की गई।
इस उपलक्ष पर आयुष विभाग से डाक्टर किरण शर्मा, डॉ चंचल गौतम,डॉ दीपकिया चोना, डॉ यजुवेंद्र राणा, डॉक्टर श्वेता राणा , डॉ शुशील, डॉ सीमा, डॉ आशु गर्ग, डॉ कीर्ति, डॉ ईशा मारवाह डॉ भारती वैद, डॉ राजेंद्र ठाकुर, डॉ योगेश जरयाल ,डॉ. गोपाल किशन, डॉ. कुलविंदर संधू, डॉ सचिन शर्मा, डॉ वंदना,
डॉ हुमा और प्रेरणा संस्था से अमित शर्मा, मोहन जरयाल, अनिल, सुदर्शन ठाकुर, दीपक भाटिया विशेष रूप से मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें