अपनी मांगों को लेकर विधायक लखन पाल से मिले जल रक्षक
BHK NEWS HIMACHAL
अपनी मांगों को लेकर विधायक लखन पाल से मिले जल रक्षक
यादविंदर कुमार नेरचौक: जिला हमीरपुर से जल रक्षक महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश मुख्य सलाहकार दीपिका की अगवाई में जल रक्षक महासंघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर जिला हमीरपुर से विधायक लखन पाल जी से मिले तथा अपनी मांगे उनके समक्ष रखी जिस पर लखनपाल जी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आपकी मांगों से परिचित है और बहुत जल्द ही आपका कार्य करेगी जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रख रहे हैं पर अभी तक उनका कोई उचित समाधान नहीं हो पाया है केवल आज तक आश्वासन ही मिले हैं हिमाचल प्रदेश के समस्त जल रक्षकों माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि सरकार अबकी बार उन्हें अनदेखा नहीं करेगी मौजूद रहे राजेश कुमार सौरव शर्मा अनिल कुमार मनजीत मनोज ज्ञानचंद रमन शर्मा नरेश सुमित बबलू हरीश आदि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें