ममता देवी को चुना गया कोठी गैहरी स्कूल की नई एस एम सी प्रधान
BHK NEWS HIMACHAL
कोठी गैहरी अजय सूर्या : -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी गैहरी में प्रधानाचार्य बाल कृष्ण की अध्यक्षता में एस एम सी की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे पुरानी एस एम सी कार्यकारिणी को भंग कर नई एस एम सी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसका कार्यकाल आगामी तीन सालों तक रहेगा। कार्यकारिणी के गठन के समय एस एम सी प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ममता कुमारी, ममता देवी और करुणा देवी ने अपनी दावेदारी पेश की। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया का प्रयोग करते हुए ममता कुमारी ने 92 में से 25 मत हासिल किए, ममता देवी ने 92 में से 56 मत हासिल किए और करुणा जी ने 92 में से 11 मत हासिल किए। इस प्रकार ममता देवी जी सबसे अधिक 56 मत हासिल कर विजयी रही तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी गैहरी की नई एस एम सी प्रधान चुनी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बाल कृष्ण जी ने ममता देवी जी को नए एस एम सी प्रधान चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें