मंडीअजय सूर्या
ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल में 10 गारंटियों पर प्रदेश सरकार को घेर रहा विपक्ष
जयराम ठाकुर के गारंटी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार
प्रतिभा सिंह बोली, जयराम ठाकुर क्या कह रहे यह हमारे लिए जरूरी नही
पांच सालों के अंदर अंदर कांग्रेस सरकार पूरा करेगी हर वादा
हर गारंटी और घोषणाओं को भी चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा पूरा
BHK NEWS HIMACHAL
10 गांरटियों के 10 जन्म में पूरा ना होने के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिेह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि जयराम जी क्या कह रहे है वो हमारे लिए जरूरी नही है। हमने जो वायदे जनता से किए है उन्हे पाचं सालों के अंदर हर हाल में पूरा किया जाएगा।
..मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 10 गांरटियों को 10 जन्म में पूरा ना होने का तंज कसा है। वही उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एंव मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जयराम जी क्या कह रहे है वो हमारे लिए जरूरी नही है। अगर हमने कहा है कि हम पांच सालों के अंदर ये काम करेगें तो यह कार्य किया जाएगा। उनहोने कहा कि ओपीएस को पहली कैबिनेट बैठक में जारी करने का फैसला लिया गया, महिलाओं को 1500 रुपयें देने पर भी शुरूआत की गई है, धीरे धीरे महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अन्य गारंटी और घोषणाओं को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
बाइर्ट.. प्रतिभा सिंह/मंडी सांसद एंव कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
. बता दे कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एंव मंडी सांसद प्रतिभा सिंह विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक के लिए मंडी पहुंची थी। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को राज्य व केंद्र सरकार प्रयोजित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें