फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 मई 2023

*केवली गांव की दीप्शिता ठाकुर ने मारी बाजी प्रशासनिक अधिकारी बनने का है सपना*

 *केवली गांव की दीप्शिता ठाकुर ने मारी बाजी प्रशासनिक अधिकारी बनने का है सपना*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल बल्ह पंचायत छमयार गांव केवली रहने वाली दीप्शिता ने किया अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन दीप्शिता ठाकुर के पिता दुनी चंद ठाकुर जो देश की सेवा में अपना योगदान दे रिटायर हो गए हैं और दीप्शिता की माता पुनम ठाकुर जो एक ग्रहिणी है।

जैसे कि कहा जाता है कि 'मेहनत करने वालों के पीछे सफलता साथ दौड़ती है'  इसी तथ्य को को मॉडर्न हाई टैक मॉडल स्कूल की छात्रा दीप्शिता ठाकुर ने सिद्ध करके दिखाया छात्रा दीप्शिता ने दसवीं कक्षा में  97.8%  (685) अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में दसवां स्थान हासिल कर अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे बल्ह का नाम रोशन किया । दीप्शिता ठाकुर के पिता दुनी चंद ठाकुर भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा में अपना योगदान दिया  और अब वे सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। दीप्शिता ठाकुर की माता पूनम ठाकुर एक ग्रहिणी है ।

 छात्रा दीप्शिता ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित है। दीप्शिता ठाकुर की प्राथमिक शिक्षा भी मॉडर्न हाई टैक मॉडल स्कूल से ही हासिल की है । स्कूल के अच्छे स्टाफ की शिक्षा से ही दीप्शिता ठाकुर की मेहनत रंग लाई। पढ़ाई के साथ दीप्शिता ठाकुर को खेलों में भी रूचि है । दीप्शिता ठाकुर  टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं । यह विद्यालय की हर एक प्रतियोगिता में भाग लेती हैं । इसके साथ दीप्शिता ठाकुर सांस्कृतिक नृत्यकार भी है। आज जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ पूरी विद्यालय में खुशी का माहौल बन गया है। 


दीप्शिता ठाकुर ने अपने इस सफलता का श्रय अपने माता-पिता, नानी और अध्यापकों  तथा साथी छात्रों को दिया है । दीप्शिता ठाकुर ने आगे की कक्षा ग्यारहवीं दोनों विषयों का चयन किया है और दीप्शिता ठाकुर का उद्देश्य एक प्रशासनिक अधिकारी बनने का है । जिससे दीप्शिता ठाकुर लोगों की सेवा कर सके और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।


 

दीप्शिता ठाकुर ने जो इस परीक्षा में असफल हुए उन्हें बच्चों को संदेश दिया कि इस बार अगर असफलता हाथ लगी है तो आगे मेहनत करो मेहनत करने वालों  की कभी हार नहीं होती।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें