लाल सिंह कौशल की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुआ मंथन
BHK NEWS HIMACHAL
नरेन्द्र कुमार गौहर - प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट की एक बैठक विश्राम गृह बग्गी में आयोजित की गई। बैठक में कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने तथा क्षेत्र में शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर मंथन किया गया।
इस अवसर पर लाल सिंह कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर सरकार बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नाचन में भी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक जमीन से जुड़े हुए नेता हैं इसलिए वे हर कार्य जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर कर रहे हैं। लाल सिंह कौशल ने कर्मचारियों को ओपीएस की बहाली के लिए बधाई देते हुए कहा की प्रदेश में सुक्खू युग का आगाज हो चुका है तथा आने वाले समय में कर्मचारियों की तर्ज पर प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी जिसके लिए बड़े स्तर पर प्रदेश सरकार योजना तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी किसी भी प्रकार के हताश व निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप सबके काम घर द्वार पर किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर काम करें तथा बच्चों को गुणवत्ताकारी शिक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान, प्राथमिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जालम सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल, सचिव टेकचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह, कोषाध्यक्ष तारावती तथा संगठन मंत्री जीवानंद सहित शिक्षक संघ के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें