बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने लोगों को याद दिलाये पिछले कार्यकाल के विकास कार्य
लोगों का लगातार दूसरी बार विधायक बनाने के लिए किया धन्यबाद
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी बल्ह अजय सूर्या : वीरवार को गागल पंचायत में सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक इंदर सिंह गांधी द्वारा किया गया जो कि लगभग दो लाख की राशि से बनकर तैयार हुआ है। यह राशि विधायक ने अपनी निधि से मंदिर कमेटी को पिछले कार्यकाल में दी थी जिसका आज लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा, ग्राम पंचायत गोड़ा गागल के प्रधान रामानंद डोगरा, तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र अध्यक्ष, महिला मोर्चा कार्यकारिणी सहित मंदिर कमेटी गागल के प्रधान श्री प्रकाश चंद अवस्थी और अन्य कमेटी मेंबर तथा स्थानीय पंचायत की जनता ने भाग लिया। इस मौके पर जनता ने कुछ मांगे विधायक के समक्ष रखी जिसमें लोगों की कुछ विभागीय समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया। विधायक ने अपने अभिभाषण में स्थानीय लोगों का दूसरी बार विधायक बनाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि मैं आप सबके बीच में रहकर जमीनी स्तर पर काम करूंगा और आपकी समस्याओं का निपटारा करता रहूंगा। बल्ह विधायक ने पिछली सरकार के कार्यकाल में जो जनहित के कार्य किए हैं उनको भी लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पिछली सरकार और अबकी सरकार में आप अंतर देख ही रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो बोलती है उसे जमीनी स्तर पर करके दिखाती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार की सरकार पन्द्रह सौ रुपए का झूठा वायदा करके महिलाओं को ठग कर वोट ले लिए और साथ में गाय का गोबर खरीदने की बात भी कही थी जिसके कारण सभी ने अपने घरों में गो
बर का ढेर लगा कर रखा है लेकिन सरकार बता नहीं रही कि कब उस गोबर को खरीदेगी। इसी के साथ उन्होंने लोगों को कांग्रेस द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात भी याद करवाई जो कि अभी तक भी फ्री नहीं हुई है। इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि यह वादें कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि यह सब मनगढ़ंत कहानियां बनाई गई थी जनता को ठगने के लिए और लोगों से झूठ बोलकर वोट लिये है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के छलावे में न आकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने दें ताकी केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत हो सकें तथा जनता का विकास हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें