लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
-जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित,
-एसोसिएशन को बनाएंगे आर्दश एसोशिएशन,
-एसोशिएशन का होगा पंजीकरण
BHK NEWS HIMACHAL
जिला बार एसोसिएशन मंडी के सामान्य चुनाव संपन्न हुए जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें भंवर भारद्वाज अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए नीरजा ठाकुर
महामंत्री लीला प्रकाश को चुना वहीं सह सचिव के लिए पवन देव और संजय कुमार को कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चयनित किया। चंद्र रेखा , तिलक राज पठानिया अजय ठाकुर कुमारी कुसुम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है.वहीं आज जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने पदभार ग्रहण करने से पहले शपथ ली ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंबर भारद्वाज ने कहा कि मैं समस्त अधिवक्ताओं का धन्यवाद करता हूं और मैं अधिवक्ताओं की समस्यायों पर हमेशा खरा उतरूंगा उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में पहली प्राथमिकता रहेगी कि मैं एसोसिएशन का पंजीकरण करवाउंगा तथा मंडी में नये कोर्ट कंपलेक्स का काम चला है उस काम को भी जल्द जल्द से करवाएंगे भंवर ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या वकीलों को गाड़ियों की पार्किंग की रहती है इसके भी जिला प्रशासन से मिलेंगे और समाधान निकालेगे उन्होंने कहा कि वकील जहां बैठते हैं वहां पर भी लोगों को उचित व्यवस्था ठीक नहीं है इसके लिए भी हम जिला न्यायाधीश और डीसी से मिलेंगे और वकीलों के बैठने की उचित व्यवस्था का प्रबंध करेंगे उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में हम एसोशिएशन को आदर्श एसोसिएशन बनाएंगे।
बाइट- भंवर भारद्वाज, अध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें