फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 मई 2023

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता के उत्थान के लिए करें मतदान बैंको में लंबे समय से भर्तियों का रुका बैकलॉक किया जाएगा पुनः सुरु

लोकेशन:मंडी अजय सूर्या 


दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता के उत्थान के लिए करें मतदान


बैंको में लंबे समय से भर्तियों का रुका बैकलॉक किया जाएगा पुनः सुरु 

BHK NEWS HIMACHAL 

बैंको में लंबे समय से भर्तियों का रुके बैकलॉक को पुनः सुरु कर नई भर्तियां भी बैंको में करवाई जाएगी। राज्य सहकारी बैंक की स्थिति अब बहुत ही उच्च स्तर पर है। यह बात सोमवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में कोंग्रेस समर्थित उम्मीदवार डॉ चंद्रशेखर ने कही। उन्होंने कहा कि यदि वे निदेशक पद का चुनाव पर विजय हासिल करते है तो सहकारिता में कार्यरत कर्मियों की लंबित मांगो को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे। उन्होंने कहा कि गत 15 वर्षों से सहकारिता के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं जिसका फायदा बतौर सहकारिता निदेशक के रूप में राज्य सहकारी बैंक को भी पहुँचाया जाएगा। उन्होंने सभी सहकारी बंधुओं से आग्रह किया है। कि वह बिना किसी राजनीतिक आधार को देखते हुए व्यक्तिगत योग्यता और सहकारिता के प्रति समर्पण रखने वाले व्यक्ति को आगे आने का मौका दें।


बाइट - डॉक्टर चंद्रशेखर, उम्मीदवार राज्य सरकारी बैंक निदेशक





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें