प्रेस नोट 1 मई 2023
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोले राजीव राणा :- मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग का शोषण किया
अंशकालिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, ठेके पर काम करने वालों को स्थायी करने और मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए सुक्खू सरकार का धन्यवाद।
BHK NEWS HIMACHAL
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) द्वारा नालागढ़ में "अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस" के अवसर पर "मजदूर मिलन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव राणा शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में नालागढ़ पहुंचने पर राजीव राणा का फूल माला, ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव राणा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के करोड़ों मजदूरों के अधिकारों का हनन किया है, प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि केंद्र में बैठी अंधी बहरी सरकार ने श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूरों का खून चूस लिया है, कारखानों में काम करने वाली हमारी माताएं, हमारी बहनें, उनकी क्रेच सुविधा खत्म कर साबित कर दिया है, बोनस एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट एक्ट, मजदूरों के मुआवजा अधिनियम, असंगठित श्रम अधिनियम, भारतीय कारखाना अधिनियम, औद्योगिक विवाद अधिनियम, ट्रेड यूनियन अधिनियम, कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम मोदी सरकार इस देश के मजदूरों के पक्ष में है, इसके विपरीत राज्य की सुक्खू सरकार जल्द ही इस देश के मजदूरों के पक्ष में है। राज्य की बागडोर संभालते हुए असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों व श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों के लिए अंशकालीन श्रमिक, दिहाड़ीदार, ठेका आधार पर स्थायी करने की नई योजना लागू की और मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए सुक्खू सरकार का धन्यवाद भी किया .
कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश सचिव सचिन बलियान की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नालागढ़ की जनता बेहतर काम के लिए उनका साथ देगी. ठाकुर, मनीष कुमार, विशाल शर्मा, जय शर्मा, दीवान चंद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें