फ़ॉलोअर

बुधवार, 24 मई 2023

हिमालय दिव्यांग संस्था की हुई मासिक बैठक*

 *हिमालय दिव्यांग संस्था की हुई मासिक बैठक* 


BHK NEWS HIMACHAL 

नरेन्द्र कुमार: संस्था की प्रधान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि अगर हमारा कोई भी दिव्यांग का प्रतिनिधिमंडल या कोई दिव्यांग अकेला भी शिमला जाए तो उनसे प्राथमिकता के आधार पर मिले ना की घंटों इंतजार करवाया जाए । पुर्व रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल जी के समय में कभी भी दिव्यागों को इन्तजार नहीं करना पड़ता था लेकिन जब से सुक्खू जी आपने कार्यभार संभाला है। दिव्यागों को पांच-छह घंटे इंतजार करना पड़ता है। संस्था की प्रधान ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री हमारे प्रतिनिधि मंडल से मिले तो कम से कम तीन मिनट का समय दे ताकि हम अपनी बात रख सके । दुसरी मांग संस्था ने प्रशासन से की कि दिव्यागों को अच्छी व्यवस्था और एक विकलांग भवन या एक कमरा उपलब्ध कराया जाए लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीसरी मांग संस्था के प्रधान ने पार्किंग को लेकर की अगर दिव्यागों का कोई भी कार्य हो उच्चायुक्त या कोर्ट में तो पार्किंग के दो गाड़ियों को खड़ा करने की व्यवस्था हो । चौथी मांग संस्था ने बसों में जो सीट दिव्यागों के लिए आरक्षित हैं उसे दिव्यागों के लिए ही आरक्षित रखा जाए ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें