फ़ॉलोअर

रविवार, 23 जुलाई 2023

भद्रकाली के मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी पुजारियों के अधिकार दरकिनार कर चहेतो की नियुक्ति

भद्रकाली के मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी पुजारियों के अधिकार दरकिनार कर चहेतो की नियुक्ति

BHK NEWS HIMACHAL 

सुंदरनगर के चाबी ग्राम पंचायत में प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर के मामले ने तूल पकड़ लिया है मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी पुजारियों के अधिकार दरकिनार कर चहेतो की नियुक्ति की जा रही है। जिस पर एसडीएम एव उपपंजीयक ने रोक लगा कर यथास्थिति बहाल करने के आदेश किए है। चांबी के सकराह भराड़ी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में नव गठित कमेटी का विवाद काफी पहले से चला हुआ है। कमेटी ने स्थानीय लोगों को मंदिर की सदस्यता से कथित रूप से गलत तरीके से बाहर निकाल दिया था। जबकि बिना शुल्क लिए चहेतों को कमेटी में शामिल किया था।  इस मामले की शिकायत उप पंजीयक सहित उच्च अधिकारियों को की गई थी। एसडीएम व उप पंजीयक के आदेश पर सुंदर नगर के तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी के चुनाव पुलिस के पहरे में स्थानीय पुजारी और ब्राह्मण समुदाय के लोगों को दरकिनार कर एकतरफा करवाए गए थे। जिस की शिकायत एसडीएम तथा उप पंजीयक के पास की गई है। यह मामला अभी विचाराधीन है। ताजा घटना क्रम में, वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रबंधन कमेटी ने मंदिर में तैनात पुश्तैनी पुजारियों पर मंदिर में श्रद्धालुओं को धागा देती बार मंत्र उच्चारण ना करने और आरती ना करने का आरोप लगाए, और इस आड़ में एक पुजारी के नियुक्ति का नोटिस मंदिर दीवार पर चिपका दिया था। जिस पर मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी तैनात ब्राह्मण समुदाय के पुजारियों ने एसडीएम व उप पंजीयक के समक्ष शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया की 500 साल पुराने मंदिर में ब्राह्मण समुदाय के पुश्तैनी पुजारियों को निकाल नए पुजारियों की भर्ती करने का ड्रामा कमेटी रच रही है। पुजारियों ने आरोप लगाया कि 20 _25 वर्ष पहले मंदिर के रखरखाव को बनाई इस कमेटी को पुजारियों को निकालने का कोई अधिकार नहीं है। जिस पर एसडीएम सुंदर नगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर कमेटी प्रबंधन को पत्र संख्या 1457_58 दिनाक 14 जुलाई 2023 के तहत 

यथास्थिति बनाने के और सुंदर नगर तहसीलदार को मामले की जांच करने के आदेश किए हैं। 

 


मंदिर में तैनात कामेश्वर सहित पुजारियों ने आरोप लगाया है कि यह कर ग्राम ब्राह्मण कमेटी प्रबंधन सदस्यों का ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ एक साजिश है। मंदिर के पुश्तैनी पुजारियों को निकालने की कोशिश की जा रही है। ताकि ताकि मंदिर में मनमानियां और मौज मस्ती की जा सके। उन्होंने कहा जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस संबंध में न्यायालय की शरण ली जा सकती है। एसडीएम सुंदर नगर अमर नेगी ने कहा कि शिकायत आई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें