*एबीवीपी ने पीयू में 653 छात्रों की छात्र रैली कर मनाया एबीवीपी का अमृत महोत्सव।*
_____________________________
25 अगस्त 2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के अंदर समाज और राष्ट्र की सेवा में एबीवीपी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए छात्र मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के 653 विद्यार्थियों ने स्टूडेंट सेंटर पर एकत्रित होकर एबीवीपी की 75 साल की यात्रा का जश्न हर्षोल्लास व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस छात्र मार्च के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 75 वर्षों में किए गए राष्ट्रहित, समाज हित, छात्र हितों के लिए किए गए कार्य, आंदोलन व विभिन्न गतिविधियों के बारे में वहां पर उपस्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप जी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजन भंडारी एवं पंजाब प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इकाई अध्यक्ष रजत पुरी ने जानकारी देते हुए बताया की यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सवीय वर्ष है विद्यार्थी परिषद को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए 75 साल हो चुके हैं। अगर पंजाब विश्वविद्यालय की ही बात करें तो पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो पिछले काफी सालों से छात्रों की समस्यायों के लिए कार्य करता हुआ आ रहा है। विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव आते ही सक्रिय नहीं हुआ। विद्यार्थी परिषद पूरे साल विश्वविद्यालय परिषद के अंदर सक्रिय था। विद्यार्थी परिषद ने पूरी साल हर एक दिन छात्रों को आने वाली समस्याओं को उठाया और उसे उचित समाधान तक पहुंचाने का कार्य भी किया। इसलिए हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो पूरी साल पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर सक्रिय रहता है।
प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार ने अपने भाषण के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों का एक समूह बना हुआ है। विद्यार्थी परिषद के अंदर पूरे भारतवर्ष का लघु दर्शन भी देखने को मिलता है। प्रदेश मंत्री ने सभी छात्र समुदाय से यह आग्रह भी किया कि वे इस वर्ष विद्यार्थी परिषद को आने वाले छात्र संघ चुनावों में भारी बहुमत से विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि आप सभी केवल जिताने के लिए ही वोट न करें बल्कि पंजाब विश्वविद्यालय में बदलाव के लिए वोट करें। यदि विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव में जीतकर आती है तो विद्यार्थी परिषद पूरी प्राथमिकता के साथ पीयू के अंदर आने वाली हर एक समस्याओं को हल करने के लिए हर समय, हर जगह तत्पर रहेगी।
उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप जी ने अपने संबोधन के दौरान कहा की यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि हम सब मिलकर यहां पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम सभी बड़े सौभाग्यशाली है कि हम सभी को एक राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारत की आजादी के 2 साल बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन के रूप में पूरे देश भर में परिचित हुआ और तब से लेकर आज तक हर एक दिन राष्ट्रहित, समाज हित, और छात्र हित के लिए कार्य कर रहा है। विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जिसकी अपना एक पंजीकरण और अपने सिद्धांत है। 1949 से लेकर आज तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने ही सिद्धांतों पर कार्य करता हुआ आ रहा है और आगे आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद अपने ही सिद्धांतों पर कार्य करता रहेगा। विद्यार्थी परिषद भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर के विभिन्न देशों में भी कार्य कर रहा है।
पंजाब विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें