गुरुवार, 17 अगस्त 2023

विश्व स्काउट जंबूरी से बापस लौटी अंकिता स्काउट एंड गाइड ने किया भव्य स्वागत

 विश्व स्काउट जंबूरी से बापस लौटी अंकिता 

स्काउट एंड गाइड ने किया भव्य स्वागत 



कुल्लू अजय सूर्या :- जिला कुल्लू के मोहल की रहने वाली स्नो लैंड स्काउट्स ग्रुप की रेंजर अंकिता ठाकुर का चयन विश्व स्काउट जंबूरी के लिए हुआ था। अब अंकिता विश्व स्काउट जंबूरी आयोजन से भाग लेकर वापस कुल्लू पहुंची। जहां पर स्काउट एंड गाइड के द्वारा अंकिता का स्वागत किया गया। वहीं स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारियों के द्वारा उसे विशेष रूप से भी सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह विश्व स्काउट जंबूरी दक्षिण कोरिया में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित हुई। जिसमें हिमाचल के कुल्लू से अंकिता ने अंतरराष्ट्रीय स्टाफ मेंबर के रूप में भाग लिया। डीसी आशुतोष गर्ग ने रेंजर अंकिता को साउथ कोरिया के लिए रवाना किया था। यह कैंप स्काउटिंग का विश्व स्तर के मुख्य कैंप होता है जो हर तीन वर्ष पूरे होने के बाद होता है और इस बार यह कैंप 1 अगस्त से 12 अगस्त तक साउथ कोरिया में आयोजित हुआ। इस कैंप में सारे विश्व भर के 160 से अधिक देशों से लगभग 44,000 स्काउट्स ने हिस्सा लिया। अंकिता ठाकुर जिला कुल्लू के मौहल से संबंध रखती है। अंकिता का स्काउटिंग में पांच साल का अनुभव है और वर्तमान में स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप की सदस्या है। वहीं इस कैंप से सफल आयोजन कर लौटी रेंजर अंकिता ने बताया कि इस कैंप में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वही इस कैंप में स्काउट एंड गाइड के विभिन्न विषयों के बारे में भी उन्हें जानकारी हासिल हुई और विभिन्न देशों के स्काउट के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिला। वहीं अंकिता ठाकुर की माता शंकुतला ने कहा की उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। आज डीआरडीए हाल में अंकिता की बापसी का भव्य आयोजन किया गया। 







वहीं उपायुक्त कुल्लू श्री आशुतोष गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती साक्षी वर्मा नेम भी अपने कार्यालय में अंकिता ठाकुर का स्वागत किया और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । 



इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर,बीजू , बिरेश पठानिया व पूर्ण सहित स्काउट एंड गाइड ने भव्य स्वागत करते हुए अंकिता को बधाई दी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें