आजादी के अमृत महोत्सव पर एक सैनिक की जमीन पर पेड़ों का अवैध तरीके से कटान
मण्डी/धर्मपुर: एक तरफ स्वतंत्रता दिवस पर वीर जवानों को पुरस्कृत किया जाता है और दूसरी तरफ स्वतंत्र दिवस के दिन ही बारिश और मौसम का फायदा उठाते हुए एक सैनिक की भूमि पर पेड़ों का अवैध कटान किया गया। यह मामला धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्रयोह के गांव झडयार का है जहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने राकेश ठाकुर जो इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर तैनात है उनकी मलकियत भूमि पर स्थित पेड़ों को घर पर खतरा होने के बहाने से भूमि के मालिक को बताए बिना ही काट दिए गए जिसकी जानकारी उन्हें अन्य लोगों द्वारा दूरभाष पर दी गई। राकेश ठाकुर के बड़े भाई विजय कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार सुपुत्र श्री दिले राम ने परिवार सहित उनकी जमीन पर लगे पेड़ों को उन्हें बिना बताए पुरानी रंजिश के चलते काट दिए जब उन्होंने इसका विरोध जताया तो सुरेश कुमार परिवार सहित उन्हें धमकियां देने लग पड़ा और उन्हें मारने पर उतावले हो गए और घर को खतरा बताने के बहाने से सभी पेड़ काट दिए। विजय कुमार ने बताया कि खतरे को देखते हुए सुरेश कुमार के घर के साथ लगते दो पेड़ों को हमने पहले से ही काट दिया था परंतु अब इन्होंने इस जमीन पर अपना हक जताते हुए लगभग 6 से 7 बड़े पेड़ काट दिए। इस मामले पर ग्राम पंचायत ग्रयोह भी मूकदर्शक बनी रही और जो हो रहा है उसके ऊपर कुछ भी संज्ञान नहीं ले रही है। पीड़ित व दुःखी परिवार ने मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन से उन्हें न्याय दिलवाने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें