ऑनलाइन या आरटीजीएस के माध्यम से करें बिजली बील्लों का भुगतान
रिवालसर अजय सूर्या :- विद्युत उप मंडल रिवालसर के अंतर्गत आने वाले सरकारी व गैर सरकारी विभाग व अन्य उपभोक्ताओं को अब अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑन लाईन या आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल रिवालसर चिंतन प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन वर्ग ने ऑफ़ लाइन एनईएफटी व आरटीजीएस के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया है । सहायक अभियंता ने कहा कि विभाग द्वारा संबंधित सभी विभागों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है वह उपभोक्ता 4 अगस्त तक अपने भुगतान का विवरण विद्युत उप मंडल रिवालसर के कार्यालय में जमा करवा दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें