फ़ॉलोअर

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

जहाँ जहाँ भाजपा वहाँ वहाँ दंगा फसाद :- एन के पन्डित

 

जहाँ जहाँ भाजपा वहाँ वहाँ दंगा फसाद :- एन  के  पन्डित 




मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन  के  पन्डित ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए शाब्दिक हमला करते हुए कहा जहाँ जहाँ भाजपा है वहीं वहीं दंगा फसाद है उन्होंने कहा कि आप कोई भी भाजपा शासित राज्य देख लो !  एन के  पन्डित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले भाजपा ने मणिपुर राज्य का बेडा गर्क किया उसके बाद हरियाणा राज्य अब आगे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पता नहीं और कितने राज्य भाजपा कि चपेट में आने वाले है ! श्री पन्डित ने भाजपा पर आरोपों कि बौछार करते हुए कहा की भाजपा की यही रीत है कि जहाँ शांति हो वहाँ का मुख्यमन्त्री बदल दो चाहे गुजरात हो या उत्तराखंड हो पर जहाँ दंगे फसाद हो वहाँ का मुख्यमन्त्री मत बदलो ! 


एन के पन्डित ने शोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया कि जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये सही समय पर सही मुद्दे उठाते है पर गोदी मीडिया ने ही देश को गुमराह करके देश का बेडा गर्क किया है क्योंकि गोदी मीडिया ही मोदी की मोदी की आरती उतारता है जबकि मोदी और भाजपा ये अच्छी तरह जानती है कि पूरा देश अब मोदी से गुस्से में है और राहुल गाँधी की लोकप्रियता अब मोदी से बहुत ज्यादा है ! एन  के  पन्डित ने भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर उबलते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे राज्य के मुखियों को मणिपुर का मुख्यमन्त्री कहता है कि ऐसे सैकड़ों वीडिओ और है और रही सही कसर हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खटर ने पूरी कर दी वो जनाब कहते है प्रैस कॉन्फ्रेंस करके कि हरियाणा राज्य कि पुलिस और ना मैं बतौर मुख्यमन्त्री आपकी रक्षा कर सकता हूँ वो भूल गए जो उन्होंने मुख्यमन्त्री बनते समय सविंधान कि कसम खायी थी अगर आप जनता कि रक्षा नहीं कर सकते तो कुर्सी से क्यों चिपके हो इस्तीफा दो फिर !


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पन्डित ने नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर, बल्ह के विधायक श्री इंद्र सिंह गाँधी, नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि वो लोकनिर्माण मन्त्री विक्रमादित्य के खिलाफ अपना कद और सोच समझकर व्यान दे ! पन्डित ने कहा कि असली पलटू राम तो जय राम ठाकुर है एन के पन्डित ने कहा कि अगर गूगल में सर्च करो और लिखो कि पलटू राम कौन है तो श्री जय राम ठाकुर का नाम आता है पन्डित ने श्री जय राम ठाकुर को सलाह दी है कि वो अपनी छवि सुधारें नाम के पीछे राम लगाने से कोई भगवान नहीं बन जाता !


            



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें