*एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में खाने की गुणवत्ता की नियमित जांच करवाने , विश्वविद्यालय परिसर में सभी दुकानों में रेट लिस्ट लगाने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा*
आज एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में खाने की गुणवत्ता की नियमित जांच करवाने , विश्वविद्यालय परिसर में सभी दुकानों में रेट लिस्ट लगाने तथा विश्वविद्यालय में इनडोर गेम्स की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर को मांग पत्र सौंपा। इकाई अध्यक्ष हरीश ने इस पर बात रखते हुए कहा कि एसएफआई पहले भी यह मांग उठा चुकी है कि विश्वविद्यालय परिसर में दुकानों में बन रहे खाने की गुणवत्ता बहुत खराब है। छात्रों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है । इसलिए प्रशासन छात्रों की सेहत के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करते हुए जल्द से जल्द विश्वविद्यालय परिसर में सभी दुकानों का निरीक्षण करें । हरीश ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रत्येक वस्तु सब्सिडाइज रेट पर मिलती है परंतु पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय परिसर की दुकानों में रेट लिस्ट ना लगने के कारण दुकानदार छात्रों से मनमाने रेट वसूल कर रहे हैं। इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाए।
एस एफ आई विश्वविद्यालय इकाई सचिव सुरजीत ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां नहीं करवाई गई है और हमारा यह स्पष्ट मानना है कि छात्रों को खेलकूद गतिविधियों से दूर रख कर प्रशासन विश्वविद्यालय में नशे को बढ़ावा देने के काम कर रहा है। इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द आउटडोर खेलों का आयोजन करें तथा इनडोर खेलों की व्यवस्था भी विश्वविद्यालय परिसर में की जाए।
एसएफआई ने मांग की कि विश्वविद्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
साथ ही एसएफआई ने विश्विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो एसएफआई आने वाले समय में छात्रों को लामबंद करते हुए विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन तथा प्रदेश सरकार होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें