*एचपीयू की ई.सी. बैठक में छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की एनएसयूआई ने उठाई मांग* *शिक्षक व गैर शिक्षक भर्ती घोटालों की हो न्यायिक जांच : योगेश यादव* *आउटसोर्स भर्तियों को खारिज कर स्थाई कर्मचारी नियुक्त करें प्रशासन* *पूर्व कुलपति के बेटे का पीएचडी में फ़र्ज़ी दाखिला निरस्त करने की भी उठी मांग
*एचपीयू की ई.सी. बैठक में छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की एनएसयूआई ने उठाई मांग*
*शिक्षक व गैर शिक्षक भर्ती घोटालों की हो न्यायिक जांच : योगेश यादव*
*आउटसोर्स भर्तियों को खारिज कर स्थाई कर्मचारी नियुक्त करें प्रशासन*
*पूर्व कुलपति के बेटे का पीएचडी में फ़र्ज़ी दाखिला निरस्त करने की भी उठी मांग*
आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक से पूर्व एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा ईसी सदस्यों को छात्रों की विभिन्न माँगो को लेकर ज्ञापन दिया हुआ। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ईसी बैठक से पूर्व कुलपति कार्यालय के बाहर बैठक में शामिल होने के लिए जाने वाले सभी एग्जीक्यूटिव मेम्बरों को छात्रों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे। एनएसयूआई के मांग पत्र में निम्न मांगों को प्रमुखता से रखा गया:
1. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व इससे संबंधित सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किए जाये ।
2. पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के समय में विश्वविद्यालय के अंदर की गई सभी शिक्षक व गैर शिक्षक भर्तियों के घोटालों की न्यायिक जांच की जाए।
3. पूर्व कुलपति सिकंदर कुमार सहित दो अन्य प्रोफेसरों के बच्चों की पीएचडी में जो दाख़िले यूजीसी के नियमों को दरकिनार करके किए गये है, उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाये।
4. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार रद्द कर जल्द स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
5. ERP की खामियों को दूर कर इसके तंत्र को सुदृढ़ किया जाये। साथ ही प्रदेश के हर महाविद्यालय में छात्रों की सहायता के लिए ऑनलाइन रीड्रेसल पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करवायी जाये ।
6. पूर्व में ईसी द्वारा दो अलग विभागों में ग्रामीण विकास विषय में करवाई जा रही पीएचडी डिग्री के विवाद को सुलझाने के जो कमेटी बनाई गई है उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से सार्वजनिक की जाए।
इन मांगों के अतिरिक्त एनएसयूआई के ज्ञापन में आजीवन शिक्षा विभाग से स्थानांतरित किये गए शिक्षक के रिक्त पद को पर्यावरण विज्ञान विभाग से मूल विभाग में वापिस लाने और वि.वि. परिसर मे खुले कामधेनु नेसकैफ़े सहित अन्य ढाबों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को जांचने व उचित मूल्य निर्धारित करने की मांग भी रखी गयी। साथ ही लम्बे समय से चल रही कैंपस में नए छात्रावासों के शीघ्र निर्माण की मांग सहित बीसीए के 2009 के बाद वाले सभी छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष अवसर प्रदान करने संबंधी मांग भी एनएसयूआई छात्रों ने कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष उठाई। इस मौके पर छात्रों द्वारा अपनी मांगों को मनवाने व छात्रसंघ चुनावों की बहाली के लिए नारेबाजी भी की गई। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि अगर जल्द से जल्द छात्रहित मे इन माँगो को पूरा नहीं किया गया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें