फ़ॉलोअर

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

एस एफ आई राज्य कमेटी द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया





 एस एफ आई राज्य कमेटी द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। 




एस एफ आई वैज्ञानिक , प्रग्रतिशील जनवादी संगठन होने के साथ- साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझता है। 


और हमेशा सामाजिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है ।

 और अभी इस आपदा के दौर में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एस. एफ. आई. ने आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की है ।

 वो चाहे राशन , वस्त्रों, किताबों के वितरण के माध्यम से की है । 

या अन्य सुविधाएं मुहैया करवा के की  हो ।


इसी कड़ी से जुड़ते हुए एस. एफ. आई. राज्य कमेटी ने आज शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया ।

 ताकि बाकी रक्त के जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके

और उनकी जिंदगियां बच  सके । क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण बहुत सारे मरीजों ने अपनी जिंदगियां खोई है। 

आने वाले समय में रक्त की कमी के कोई अपनी जिंदगी ना खोए इसलिए यह शिविर 

 उन तमाम लोगो की याद में आयोजित किया  गया 

जिन्होंने हाल ही में आई भयंकर आपदा में अपनी जिंदगिया गवां दी है।

  व उन तमाम लोगों को याद करते हुए रक्त दान के शिविर के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जिसमे सायं 4 बजे तक 93 लोग रक्त दान कर चुके थे।  

एस एफ आई इस आपदा की घड़ी पूरे प्रदेशवासियों और प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। 

और आगे आने वाले समय में भी एस एफ प्रदेश व देश के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी । 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें