रिवालसर में जल्द खोली जाए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा - नरेश शर्मा
रिवालसर अजय सूर्या
तीन धर्मों की त्रिवेणी धर्म स्थली रिवालसर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने के लिए सामाजिक संस्था रिवालसर डेवेलपमेंट एक्शन ग्रुप संस्था ने एक जन जागरण अभियान चलाया । जसमें ग्रुप के प्रधान नरेश शर्मा ने बताया कि रिवालसर में एस वी आई की शाखा खोलने के लिए क्षेत्र की 19 पंचायतो के प्रतिनिधियो ,नगर पंचायत लोअर रिवालसर व व्यापार मंडल रिवालसर ने एक स्वर में इस मांग के समर्थन में संस्था की इस मोहिम पर अपनी मुहर लगाई है । रिवालसर क्षेत्र के ऊपरी बल्ह ,व उपमंडल सरकाघाट के साथ लगती एक दर्जन पंचायतो का रिवालसर एकमात्र व्यापारिक केंद्र है । इसके अलावा रिवालसर तीन धर्मो हिन्दू ,सिख,व बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों का धार्मिक केंद्र है ।जिसके कारण साल भर यंहा पर देश विदेश से लोगो का आना जाना लगा रहता है । रिवालसर में डिग्री कालेज, नागरिक अस्पताल,लोकनिर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग,विधुत विभागों के उपमंडल कार्यलयों के अलावा,गैस एजेंसी,अग्नि शमन केंद्र ,राज्य स्तरीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यलयो के अलावा यहां हिन्दू देवी देवताओं के साथ चार बौद्ध मॉनेस्ट्री सहित रिवालसर में वन्य प्राणी विहार भी है । मगर रिवालसर में इतने कार्यलयों के होने के वावजूद रिवालसर में एक स्टेट बैंक की शाखा नही है। जिसके चलते आम लोगो ,व्यपारियो ,स्कूली बच्चों ,कर्मचारियों व मनरेगा मजदूरों को बैंकिंगसम्बन्धी कार्य के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।सेवानिवृत्त के बाद सेना के जवानों ,व अन्य विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जिनके खाते स्टेट बैंक की अन्य स्थानों में है उन्हें मजवूरन नेरचौक ,मंडी या फिर सुंदरनगर जाना पड़ता है ।रिवालसर वर्ष भर में हजारों की तादाद में घूमने आने वाले पर्यटकों को भी इस बैंक की शाखा न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । नरेश शर्मा ने उपायुक्त मंडी व बैंक के हिमाचल जोन के अधिकारियों से रिवालसर के लोगो की मांग पर रिवालसर में स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें