प्रदेश सरकार से मांग- आपदा द्वारा हुई भंयकर त्रासदी से बेघर हुए परिवारों के एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरी- बालक राम शर्मा
बिलासपुर 29 आपदा की त्रासदी से जान-माल का बहुत नुक्सान होने पर मांग- हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा के समय में हुई भयंकर तबाही से बहुत लोगों के परिवार के सदस्य चले गए और घरों की तबाही हुई बेखबर हो गए जान-माल का बहुत नुक्सान हुआ इस बात को मध्य नज़र रखते हुए कम से कम परिवार के एक सदस्य को नौकरी/ जाॅब का प्रावधान किया जाये ताकि वह परिवार और जिन्होंने भारी जान-माल का नुक्सान झेल रहे वह अपना जीवन-यापन ठीक से कर सके।
वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने हिमाचल सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाल में जो हिमाचल प्रदेश में भंयकर त्रासदी से परिवार बेघर हुए हैं, उनके परिवारों के पुनर्वास को लेकर ज़रुरी है कि उनकी रोजी रोटी के स्थाई हल की व्यवस्था की जाए जान-माल को लेकर जो बेघर हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया जाए ताकि त्रासदी से उजड़े परिवारों के रोजमर्रा के खर्चों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलती रहे यह एक इन्सानियत के तौर पर फ़र्ज बनता ही है परन्तु पुन्य काम को सरकार ही अंजाम दे सकती है पुरा अमलीजामा सरकार के हाथ में है पुन: बिनम्र अपील करते हुए इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श कर मदद करने में बिना बिलंब किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें