बीएसएल परयोजना, बीबीएमबी, सुन्दरनगर Indian Organ Donation Day अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंग दान की शपथ ली और यह भी प्रतिज्ञा ली
आज दिनांक 03 अगस्त 2023 को “Indian Organ Donation Day" के अवसर पर बीएसएल परियोजना, बीबीएमबी, सुन्दरनगर के मण्डल स्तर तक के सभी कार्यालयों सभी विद्यालयों व अस्पतालों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंग दान की शपथ ली और यह भी प्रतिज्ञा ली कि वे अपने परिवार, मित्रों और देश वासियों को अपने अंग व ऊतक दान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
मुख्य अभियन्ता बीएसएल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इंजी वी. के. मीणा उप- मुख्य अभियन्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई और आहवान किया कि वे मानव कल्याण के लिए अंग दान करने हेतु पंजीकरण करवाएं और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री अशोक शुक्ला ने इस दिवस की पृष्ठभूमि और भारत में अंग प्रत्यारोपण हेतु अंगों की कमी को देखते हुए अंग दान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर परियोजना के अति. अधीक्षण अभियन्ता श्री सी. एम. शर्मा, कार्यकारी अभियन्ता - श्री डी. के. वर्मा, श्री विवेक चोपड़ा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें