राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं: होशियार सिंह। एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन।
राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं: होशियार सिंह।
एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन।
सुंदर नगर।
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ प्रधान होशियार सिंह और महासचिव नरेश कुमार का कहना है कि महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश आपका कल्याणकारी ध्यान हाल ही में संशोधित राजस्व अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुए आग्रह पूर्वक बताना चाहेगा कि इस संशोधन के माध्यम से राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं है। लोगों को समय पर सुविधा मिले इसका महासंघ स्वागत करता है मगर यह केवल कानून बनाने से नहीं होगा। अपितु धरातल पर आवश्यक सुधार करने होगा। वर्तमान समय में पटवारी, कानूनगो नायब तहसीलदार व तहसीलदार स्तर तक के लगभग 25 से 70 % पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा पटवारी कानूनगो को अपने राजस्व कार्य करने का तो समय ही नहीं मिल पाता। हर रोज विभिन्न प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट फ़ोन द्वारा भिन्न -2 सूचनाओं को तैयार करके भेजना PM किसान, SVAMITVA योजना, 1100 C.M सकंल्प शिकायत विवरणी के निपटारे राहत कार्य फसल गिरदावरी, निर्वाचन कार्य लोक निर्माण वन खनन उद्योग आदि अनेकों परियोजनाओं के मौका कार्य एवं संयुक्त निरीक्षण के अलावा इंतकाल दर्ज करना, उच्च अधिकारियों तथा माननीयों के भ्रमण में हाजिर होना, विभिन्न न्यायालयों में पेशियों व रिकॉर्ड पेश करने बारे हाजिर होना, राजस्व अभिलेख को अपडेट करना कार्य कृषि गणना लघु सिंचाई गणना धारा 163 के तहत मिसल कब्जा नजायज तैयार करना जमाबंदी की नकलें सत्यापित करना व जो रिकॉर्ड बर्ष 2000 से पहले का कम्प्यूट्रीकृत नहीं हुआ है उसकी लिखित रूप में नकलें तैयार करना, मौका पर ततीमा तैयार करना, TRS गिरदावरी करना RMS पोर्टल अपडेट करना, भूमि विक्रय हेतु दुरी प्रमाण पत्र, BPL सर्वेक्षण कार्य, RTI से संबधित सूचना तैयार करना 2/3 विस्वा अलॉटमेंट, धारा 118 की रिपोर्ट तैयार करना बैंको के लोन संबंधित रपटे दर्ज करना भूमि की कुर्की संबंधित रपटे दर्ज करना, प्रतिदिन NGDRS, मेघ, मेघ चार्ज क्रिएशन, मन्दिर व मेला ड्यूटी सहित शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें