18 अक्टूबर को मंडी शहर में आ रही मुख्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त मंडी को देंगे ज्ञापन
मंडी अजय सूर्या :- मंडी नागरिक अधिकार मंच के कोर ग्रुप की बैठक आज फ्रेश बाइट में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हरमित सिंह बिट्टू ने की और संचालन महासचिव सुरेश सरवाल ने किया। प्रतिनिधियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि मंडी शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है आए दिन शहर में शहरवासी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस में मुख्य समस्या इस प्रकार से है पंचवत्र पुल की समस्या,श्मशान घाट में शौचालय की सुविधा का ना होना, शहर में जिला पुस्तकालय का निर्माण ना होना, पार्किंग की समस्या और नगर निगम द्वारा ढाई वर्ष के बाद भी हाउस नंबर जारी न कर पाना, पडडल मैदान जो शहर में केवल मात्र एक ही मैदान है उस मैदान का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए ना दिया जाए इत्यादि मांगों को लेकर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि 18 अक्टूबर को सभी सदस्य उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपेंगे और इन सभी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। इस बैठक में सरिता हांडा, सुनीता बिष्ट, अजय वैद्य, रमेश गुलरिया, नरेंद्र सैनी, देवेंद्र कुमार व नरेंद्र कौशल ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें