राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल के छात्रों ने कुश्ती में चार गोल्ड मेडल झटके और जूडो में 6 गोल्ड मेडल जीते।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदर नगर में चल रहे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल के छात्रों ने कुश्ती में चार गोल्ड मेडल झटके और जूडो में 6 गोल्ड मेडल जीते।
कुश्ती प्रतियोगिता में चार और जूडो प्रतियोगिता में 6 छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार में नितिन ने सिल्वर मेडल 61 किलोग्राम भार में अक्षित ने ब्रॉन्ज मेडल 65 किलोग्राम भार में हिमांशु ने गोल्ड मेडल 70 किलोग्राम भार में गगन चंदेल ने गोल्ड मेडल 74 किलोग्राम भर में रोहित ने गोल्ड मेडल 79 किलोग्राम भार में सिद्धार्थ ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीता।
जूडो प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार में अभिषेक ने गोल्ड मेडल 50 किलोग्राम भार में नितिन ने गोल्ड मेडल 55 किलोग्राम भार में कीर्तन ने ब्रॉन्ज मेडल 60 किलोग्राम भार में अक्षित ने ब्रॉन्ज मेडल 65 किलोग्राम भार में हिमांशु ने गोल्ड मेडल 70 किलोग्राम भार में गगन चंदेल ने गोल्ड मेडल 81 किलोग्राम भार में सिद्धार्थ ठाकुर ने गोल्ड मेडल 90 किलोग्राम भार में रोहित ने गोल्ड मेडल जीता। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता गुप्ता, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र भारद्वाज, प्रवक्ता अरुण शर्मा, शिक्षक अरुण शर्मा, कमलेश कुमार ,सोमनाथ शर्मा, और कोच रूप सिंह ठाकुर ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें