फ़ॉलोअर

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

पैर में गहरी चोट लगने के बावजूद भी प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलता रहा चंबा का अजय शर्मा। मात्र 45 गेंदों में 81 रन बनाकर हिमाचल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बने प्लेयर ऑफ द मैच। कहा खेल में प्रदेश के लिए जान भी देना पड़ी तो वह भी दे देंगे।

 पैर में गहरी चोट लगने के बावजूद भी प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलता रहा चंबा का अजय शर्मा।




मात्र 45 गेंदों में 81 रन बनाकर हिमाचल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

बने प्लेयर ऑफ द मैच। 

कहा खेल में प्रदेश के लिए जान भी देना पड़ी तो वह भी दे देंगे। 




राजस्थान के उदयपुर में चल रही तीसरी राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी उन्होंने बताया कि पहले मैच में हिमाचल को जरूर हार का सामना करना पड़ा था। परंतु उसके बाद हिमाचल टीम ने अच्छी वापसी की और दूसरे मैच में कर्नाटका को हराया।  जिसमें कप्तान रिंटू जसवाल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। वही तीसरे मैच के हीरो रहे अजय शर्मा ने बताया कि मैच से पहले उनके पैर में चोट लग गई थी। उनके लिए खेलना तो दूर चलना भी बहुत मुश्किल हो रहा था। जिसका खामयाजा उनको पहले के दो मैचों में रन आउट होकर भुक्तना पड़ा।  तीसरे मैच में उनसे  चला नहीं जा रहा था। लेकिन प्रदेश के आत्मसम्मान की बात थी। हिमाचल टीम के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी था। और इसके लिए अजय पीछे नहीं हटे और फिर से प्रदेश के लिए खेलने के लिए मैदान में  रनर लेकर उतरे 40 डिग्री सेल्सियस के बीच  मैदान में खेलना बहुत मुश्किल था। लेकिन   अजय और अंकित ने एक अच्छी पारी की शुरुआत की दोनों के बीच 125 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसमें अजय ने 45 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 1 छः था। वही अंकित ने 40 बोलो में 49 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और हिमाचल  को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल करके हिमाचल प्रदेश को शानदार जीत दिलाई। अजय ने कहा अभ्यास करते समय उनके दोनों  बेट भी टूट गए थे लेकिन ठाकुर स्पोर्ट्स फतेहगढ़ और  बद्दी इंडोर क्रिकेट अकादमी उनके लिए आगे आए और उन्हें स्पॉन्सर किया। अजय ने कहा कि अगर सरकार और एचपीसीए हमारी मदद के लिए आगे आती है तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश पूरे देश में नंबर वन क्रिकेट टीम बनेगी। इस जीत के बाद प्रदेश में हर जगह खुशी का माहौल है। अब हिमाचल प्रदेश का चौथा मैच राजस्थान के साथ 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें