फ़ॉलोअर

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

सुक्खू सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज ऐतिहासिक : अनित जसवाल

 सुक्खू सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज ऐतिहासिक : अनित जसवाल



ज्योति सुन्दर नगर 

मुख्यमंत्री की ओर से 45 सौ करोड़ का राहत पैकेज देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करेगा। वहीं, खासकर आपदा प्रभावितों के लिए यह राहत पैकेज कारगर साबित होगा। यह बात भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) सुंदरनगर के अध्यक्ष अनित जसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कही। 


उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी जीवन भर की कमाई 51 लाख की राशि आपदा राहत कोष में दे दी। दूसरी ओर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में करोड़ों का पैकेज देकर नया इतिहास लिखा है उन्होंने कहा कि आज के इतिहास में इस तरह का पैकेज किसी सरकार ने नहीं दिया है उन्होंने कहा कि इस पैकेज से आपदा प्रभावितों को भी राहत मिलेगी।


 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से राहत मुआवजे की राशि में कई बदलाव किए हैं, जिसका लाभ प्रभावितों को मिलेगा। अनित जसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों को राहत मुहैया करवाई गई है। सरकार लगातार आपदा प्रभावितों की समस्याओं के समाधान में जुटी है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें