*निजी विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश के बाबजूद भी नियामक आयोग ने नए कोर्स शुरू करने की दे दी अनुमति - आकाश नेगी*
*निजी विश्वविद्यालयों पर मेहरबान नियामक आयोग - अभाविप*
*विश्वविद्यालय में अनेकों अनियमितताओं के बाद भी नियामक आयोग बंद नहीं कर रहा चंबा का निजी विश्वविद्यालय - अभाविप*
----------------------------------
दिनांक - 20/10/2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है हिमाचल प्रदेश में स्थित एक नामी निजी विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश के बाद भी वहां पर नए कोर्स शुरू करने की अनुमति नियामक आयोग ने दे दी है । जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश कड़ा विरोध करती है।
आकाश नेगी ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों का जाल बिछाया जा रहा था, तब भी परिषद ने कड़ा विरोध किया था। आज के समय में अनेकों निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त पाए गए हैं। निजी शिक्षण संस्थानों ने केवल शिक्षा को अपना धंधा बनाया है। हिमाचल प्रदेश के बहुत से निजी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे के नाम पर केवल 4 -4 कमरे है। इन निजी शिक्षण संस्थानों में ना तो पूरा स्टाफ है।अनेकों अनियमितताएं इन निजी शिक्षण संस्थानों में पाई जा रही है ।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने इस निजी विश्वविद्यालय का दो बार निरीक्षण करवाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार को इसे बंद करने की सिफारिश की थी,लेकिन निजी विश्वविद्यालय बंद नहीं हुआ। और उस विश्वविद्यालय को नए कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई।
आकाश नेगी ने कहा कि जब इस विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया तो , इसके कामकाज व अनियमिताएं , आधारभूत ढांचे में कमी सामने आई थी पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में इसे बंद करने की सिफारिश सरकार को भेजने के बाद वहां पर बी.ए.एम.एस व एल.एल.बी. जैसे कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस निजी विश्वविद्यालय पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व नियामक आयोग पर भी जांच बिठाई जाए कि जिस विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश की गई है वहां पर नए कोर्स शुरू करने की अनुमति कैसे दे दी गई। प्रदेश सरकार इस विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द बंद करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद कड़े से कड़ा आंदोलन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें