इंद्र गांधी ने प्रकाश चौधरी को खुले मंच से बहस की चुनोती दी
नेरचौक बल्ह अजय सूर्या :- बल्ह के विधायक इंद्र गांधी ने पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को बल्ह के विकास को लेकर खुले मंच पर विकास को लेकर बहस की चुनोती दी है ।इंद्र गांधी ने बताया कि कृषि मंत्री चन्द्र कुमार के लुनापनी में ई किसान भवन के उदघाटन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है ।उससे उनकी घटिया मानशिकता का पता चलता है ।दो बार बल्ह से लगातार हार का स्वाद चख चुके प्रकाश चौधरी हार के सदमे से उभर नही पाए है ।बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी पर उरत आये है ।जब वह मंत्री थे तो उन्होंने बल्ह में चुनाब से पहले विना बजट,भूमि के कई कार्यलयों का शिलान्यास कर दिया ।बल्ह में गत पांच सालों में जो विकास कार्य बल्ह में करवाये गए लोगो ने उनपर मुहर लगाकर लगातार दूसरी बार विधानसभा भेजा है ।प्रकाश चौधरी ने जिनकी उंगली पकड़कर राजनीति की दहलीज लांघी ।आज उन्ही लोगो को मंचो से गालियां दे रहे है । बल्ह में गत पांच सालों में पौना दर्जन नई पंचायाते खोली गई ।एक दर्जन स्कुलो को अपग्रेड किया गया ।बल्ह में गलमा,गमभर खड्ड,पैड़ी,लस्सी पधर पूल बनाये गए ।उन्होंने प्रकाश चौधरी को विकास को लेकर स्थान ,समय ,खुले मंच पर विकास को लेकर बहस की चुनोती दी है ।उन्होंने प्रकाश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा जिनके मन काले है उनका व्यवहार सफेद पोशाक पहनने से नही बदलता ।प्रकाश चौधरी जहाँ भी जाते है मंच पर आग बबूला हो जाते है ।पूर्व मंत्री हार से सदमे से उभर नही पा रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें