गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी आई० टी० विभाग जिला मंडी सयोंजक सरवन कुमार ने किया कार्यकारणी विस्तार

 भारतीय जनता पार्टी आई० टी० विभाग जिला मंडी सयोंजक सरवन कुमार ने किया कार्यकारणी विस्तार 




नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी, भाजपा आई०टी० विभाग प्रदेश सयोंजक अनिल डढवाल, संसदीय क्षेत्र मण्डी संसदीय सयोंजक आशीष शर्मा, भाजपा जिला मण्डी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा से विचार विमर्श करने के उपरांत भाजपा आई०टी० विभाग जिला मण्डी के जिला सयोंजक सरवन कुमार ने भाजपा आई०टी० विभाग जिला मंडी के जिला सह-सयोंजक, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, मण्डल सयोंजकों एवं सह-सयोंजकों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है ।


भाजपा आई० टी० विभाग जिला मंडी में सह-सयोंजक मंडी से जसपाल सिंह ठाकुर, जोगिंदर नगर से  जोगिंदर पाल को जिला सह-सयोंजक बनाया गया । जिला कार्यसमिति में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से सुमित कुमार, संजीव व मंडी विधानसभा क्षेत्र से मनीश मेहता, जितेन्द्र कुमार व बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भारत भूषण, धर्म सिंह व सराज विधानसभा क्षेत्र से झावे राम, दिनेश कुमार, कौल राम व दरंग विधानसभा क्षेत्र से झावे राम, भीम देव को आई० टी० मीडिया विभाग का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है । 


इसके अतिरिक्त भाजपा आई० टी० विभाग में विधानसभा क्षेत्र मंडी से यदोपति सिंह राणा को मंडी मण्डल सयोंजक, प्रवीन कुमार व गोपाल सिंह को मंडी मण्डल सह-सयोंजक, विधानसभा क्षेत्र जोगिन्दर नगर से संदीप कुमार को मण्डल का सयोंजक व सुनील कुमार को मण्डल सह-सयोंजक, विधानसभा क्षेत्र दरंग से लेद राम राणा को मण्डल का मण्डल सयोंजक व हेम राज को मण्डल सह-सयोंजक, विधानसभा क्षेत्र सराज से गुलाब सिंह को मण्डल का सयोंजक व ईश्वर सिंह को मण्डल सह-सयोंजक, विधानसभा क्षेत्र बल्ह से ठाकर दास को बल्ह मण्डल का सयोंजक व दीपक शर्मा को मण्डल सह-सयोंजक नियुक्त किया गया है । 


भाजपा आई०टी० विभाग जिला मंडी के जिला सयोंजक सरवन कुमार ने जिला सह-सायोंजकों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, मण्डल सयोंजकों एवं सह-सयोंजकों को उनके नवदायित्व के लिए बधाई देते हुए कहा की यह सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी । भाजपा जिला मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी है व कहा कि भाजपा की मजबूती के लिए सभी कार्य करेंगे ।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें